AAP Said On Sanjay Singhs Bail, Big Day For Democracy In The Country, Satyamev Jayate – AAP ने संजय सिंह की जमानत पर कहा, देश में लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन, सत्यमेव जयते
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का मंगलवार को स्वागत किया. पार्टी ने कहा कि ‘‘ यह देश में लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है और उम्मीद का क्षण है.”
यह भी पढ़ें
आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह को मंगलवार सुबह अस्पताल लाया गया और उन्हें बुधवार को रिहा किए जाने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में पिछले साल चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली सरकार की एक और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि गत दो साल से आप नेताओं को फर्जी मामले में निशाना बनाया जा रहा और गिरफ्तार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ अदालत की सुनवाई से दो अहम बाते जनता के सामने आई हैं. पहला जब उच्चतम न्यायालय ने जब पैसों की लेनदेन के बारे में पूछा तो ईडी के पास कोई जवाब नहीं था. दूसरा, ईडी का पूरा मामला सरकारी गवाहों के बयानों पर आधारित है जिनपर केजरीवाल के खिलाफ बयान देने लिए दबाव बनाया गया.”
दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. अदालत ने उन्हें सोमवार को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिंह की जमानत की खबर साझा की और लिखा, ‘‘सत्यमेव जयते.”
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)