Lok Sabha Elections 2024 Uttarakhand bjp new plan to secure lost assembly seats political speculation
Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ जुट गई. बीजेपी ने उत्तराखंड में हुए साल 2022 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों से जुड़े लोकसभा क्षेत्रों में विजयश्री हासिल करने के लिए नई रणनीति बनाई है. इस नई प्लानिंग को जमीनी हकीकत बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी हाई कमान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सौंपी है.
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट विधानसभा चुनाव 2022 में हारी हुई 23 सीटों को साधने के लिए हर सीट पर बूथ प्रबंधन की बैठक करेंगे. पार्टी लोकसभा की पांचों सीट जीतने के लिए इन 23 सीटों पर नजर गड़ाए हुए है. बीजेपी के ‘प्लान उत्तराखंड’ के तहत पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचार किया था, उन्होंने इस दौरान मतदाताओं को BJP के पक्ष में करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. अब पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके तहत वो हर बूथ स्तर पर बूथ प्रबंधन की बैठक लें रहें हैं.
महेंद्र भट्ट ने बताया की वो एक दिन में दो से तीन विधानसभाओं में बैठक कर कार्यकर्ताओं को सजग कर रहें हैं. अभी तक वो प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर बूथ प्रबंधन कि बैठक ले चुके हैं. उन्होंने बताया, पार्टी की लोकसभा चुनाव में जीत तो सुनिश्चित है, लेकिन पार्टी फिर भी चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
पप्पू की नहीं है जरुरत: महेंद्र भट्ट
बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट रविवार को मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने, कहा कि राज्य को पप्पुओं की बजाए अच्छे जनप्रतिनिधि चाहिए. उन्होंने आगे कांग्रेस के कैंपेन पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस ने भी आखिरकार स्वीकार कर ही लिया की असल में पप्पू कौन है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बालाघाट का वो निर्दलीय उम्मीदवार जिसने पलटा था चुनावी गणित, दिग्गजों को चटाई थी धूल