Prahlad Gunjal Zindabad written from Kota Collector Social Media X account ANN
Kota Collector X Account: कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर चुनाव का घमासान हो रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच सीधा मुकाबला है. मुकाबला भी काफी रोचक होता जा रहा है. प्रशासन अपने स्तर पर चुनाव को निष्पक्ष कराए जाने का भरपूर प्रयास कर रहा है, लेकिन जिला कलक्टर के एक्स अकाउंट से ही लापरवाही हो जाने पर इसे बेहद गंभीरता से लिया गया.
कोटा जिला कलेक्टर के सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से प्रह्लाद गुंजल जिंदाबाद लिखा गया, जिसके बाद कोहराम मच गया. जांच बैठी और दोषियों पर काईवाई की गई.
जनसंपर्क विभाग के अधिकारी चलाते हैं कलेक्टर का अकाउंट
जब जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटा के आधिकारिक एक्स एकाउंट पर राजनीतिक पोस्ट किए जाने और इस पर लाइक और कमेंट किए जाने का मामला संज्ञान में आया, तो जांच बैठी. मालूम हुआ, इस अकाउंट का संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कोटा के अधिकारी कर रहे थे.
— District Collector & Magistrate, Kota (@Dcdmkota) April 1, 2024
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में पाई गई लापरवाही
मामला संज्ञान में आने पर जांच जवाहर लाल जैन अति. आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण से करवाई गई. प्रकरण में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अनुसार पर्यवेक्षणीय लापरवाही पाए जाने पर रचना शर्मा उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कोटा तथा आकांक्षा शर्मा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कोटा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 के तहत आरोप पत्र जारी कर दिया गया है.
निलंबित किए गए अधिकारी
आवंटित कार्य में लापरवाही बरतने पर बृजबाला मीणा सूचना सहायक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कोटा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 में आरोप पत्र जारी करने के साथ-साथ निलम्बित कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं: पूर्व CM अशोक गहलोत बोले- ‘दो-दो मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं, देश की स्थिति…’
यह भी पढ़ें: ‘जनता से तीन बार के ठुकराये प्रहलाद गुंजल को बनाया प्रत्याशी’, राजावत ने कांग्रेस पर बोला हमला