AAP Jasmine Shah on ED Rouse Avenue Court Vijay Nair Arvind Kejriwal Atishi Saurabh Bhardwaj In Excise Policy Case
AAP Jasmine Shah on ED: आम आदमी पार्टी ने विजय नायर की रिपोर्टिंग के मसले को लेकर ईडी की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. ‘आप’ नेता जैस्मीन शाह ने ईडी पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब विजय नायर को हिरासत में लिया गया था, तब भी उन्होंने यही कहा था कि वो मुख्यमंत्री को रिपोर्ट नहीं करते, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते हैं. जैस्मीन शाह ने सवाल उठाते हुए कहा कि ED ने डेढ़-दो साल बाद उस बयान को क्यों उठाया, जो लिखित में उसके पास है?
आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि हमारे 2 वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम क्यों लिया गया? उन्होंने कहा कि BJP को समझ में आ गया है कि एक अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने से पार्टी बंद नहीं होगी. अब 2-3 और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर इनकी तैयारी चल रही है, तभी यह नाम सामने आया है, जबकि ये नाम तो पहले से ही उनके बयानों में दर्ज था.
AAP नेता जैस्मीन शाह का ईडी पर सवाल
जैस्मीन शाह ने आगे कहा कि ईडी का मकसद अरविंद केजरीवाल से पूछताछ नहीं बल्कि उन्हें जेल में डालना था. उनका मकसद अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना था. एक सीटिंग चीफ मिनिस्टर को जेल में डाल दिया. 2 साल से जांच चल रही थी लेकिन कुछ नहीं मिला और मुख्यमंत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बीजेपी की साजिश है- AAP
आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मीन शाह ने सवाल उठाते हुए कहा, ”बीजेपी पहले दिन से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांग रही है. हाईकोर्ट ने मना कर दिया. संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि इस्तीफा दें. अरविंद केजरीवाल को चाहे जितने दिन भी जेल में रखें वो मुख्यमंत्री बने रहेंगे. बीजेपी का षडयंत्र है जिस मुख्यमंत्री को नहीं हरा सकते, उस पर ED का फर्जी केस लगा दो”.
‘सौरभ भारद्वाज और आतिशी को जेल में डालने की तैयारी’
आप नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी को जेल में डालने की तैयारी की जा रही है. डेढ़ साल पहले ख़ुद विजय नायर ने बताया था कि वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को हुई महारैली से ये बौखला गए हैं. ED की ओर से आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम इसलिए लिया गया है ताकि अरविंद केजरीवाल की तरह बाकी नेताओं को भी जेल में डाल सकें.
बता दें कि ईडी ने सोमवार (1 अप्रैल) को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि विजय नायर मुझे रिपोर्ट नहीं करता था, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में यहां रहेंगे अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह को किया गया शिफ्ट