Fashion

महाराष्ट्र में कांग्रेस के 40 स्टार कैंपेनर्स चुनावी मैदान में उतरे, अलका लांबा-पवन खेड़ा समेत इन बड़े नेताओं के नाम


Maharashtra Congress Star Campaigners: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस (Congress) ने महाराष्ट्र में 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए हैं. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. 

पार्टी की ओऱ से  बयान जारी कर कहा गया है कि जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 77(1) के मुताबिक महाराष्ट्र में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है. 19 अप्रैल को लोकसभा का पहला चरण का चुनाव होगा.

महाराष्ट्र के ये दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
गांधी परिवार के अलावा के अलावा रमेश चेनिथाला, नानाभाउ पटोल, बालासाहेब थोराट, विडय वडेट्टिवार, सुशील शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, इमरान प्रतापगढ़ी, माणिकराव ठाकरे, वर्षाताई गायकवाड, सतेज पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे, यशोमति ठाकुर, शिवाजीराव मोघे और आरिफ नसीम खान को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. 
महाराष्ट्र में कांग्रेस के 40 स्टार कैंपेनर्स चुनावी मैदान में उतरे, अलका लांबा-पवन खेड़ा समेत इन बड़े नेताओं के नाम

संजय निरुपम, अल्का लांबा, कन्हैया कुमार को भी बनाया स्टार प्रचारक
इनके अलावा कुणाल पाटिल, विलास मुट्टेमवार, संजय निरुपम, नितिन राउत, अमित  देशमुख, विश्वजीत कदम, कुमार केतकर, भाईचंद्र मुंगेकर, अशोक जगताप, वसंत पुरके, मुजफ्फर हुसैन, अभिजीत वंजरी, अतुल लोढे, रामहरी रुपनवार, अशोक पाटिल, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, अल्का लांबा, श्रीनिवास बी.वी और वरुण चौधरी भी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. 

कांग्रेस ने सात सीटों पर उतारे हैं प्रत्याशी
बता दें कि कांग्रेस महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. उसने अभी यहां सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है. कांग्रेस ने अमरावती, नांदेड़, नंदुरबार, पुणे, लातुर ,सोलापुर और कोल्हापुर से प्रत्याशी उतार दिया है. वहीं, कुछ सीटों पर माना जा रहा है कि उसकी शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार गुट से फ्रेंडली फाइट हो सकती है क्योंकि इन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी ने 17 प्रत्याशियों का एलान किया है. वहीं, शरद पवार गुट ने अब तक पांच उम्मीदवारों का एलान किया है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने महाराष्ट्र की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, इन्हें दिया टिकट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *