Gopal Rai Attack BJP over CM Arvind Kejriwal Arrest in INDIA Bloc Rally At Ramlila Maidan
Gopal Rai Attack on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही देश की सियासत गरमाई हुई है. दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता एकजुट हुए और केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. रैली के बाद दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि रैली में विशाल जनसमूह ये दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर और भी ताकतवर और खतरनाक हो गए हैं. लोग उनसे मोहब्बत करते हैं.
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में देश भर से सभी वरिष्ठ नेता रामलीला मैदान में जमा हुए. लोकसभा चुनाव की योजना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आज क्रांति का रूप ले चुका है.
केजरीवाल जेल के अंदर ज्यादा खतरनाक हैं- गोपाल राय
गोपाल राय ने आगे कहा, ” देश में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम हर तरफ केंद्र सरकार तानाशाही रवैया से हर लोकतांत्रिक आवाज को कुचल रही है. जिस तरह से चुने हुए मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ देशभर से लोग जो संविधान और लोकतंत्र से मोहब्बत करने वाले लोग हैं, आज रामलीला मैदान में जमा हुए.
आज जिस तरह से जनसैलाब रामलीला मैदान में उमड़ा है वो दो बात का शंखनाद करने आया है. पहला कि अरविंद केजरीवाल बाहर से ज्यादा जेल के अंदर खतरनाक हैं, लोग उनसे मोहब्बत करते हैं.”
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance rally at Ramlila Maidan, Delhi Minister Gopal Rai says, “… All senior leaders of the INDIA alliance from around the country gathered at the Ramlila Maidan. The large public gathering we saw at the rally today, indicates that Arvind… pic.twitter.com/uB2UuTI71i
— ANI (@ANI) March 31, 2024
अब चुनाव एक आंदोलन बन चुका है- गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ”आपने सोचा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में बंद होंगे तो लड़ाई खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है. अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के बाद आज से जंग शुरू हो गई है. पूरा देश इस संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे बढ़ रहा है. आज से युद्ध का आगाज हो चुका है. ये चुनाव अब चुनाव नहीं है.
अब ये एक आंदोलन बन चुका है. एक तरफ अपार संपदा है अपार शक्ति है तो दूसरी तरफ आम लोग हैं. हम सभी मिलकर इस लड़ाई को इस चुनाव को एक आंदोलन की तरह लड़ेंगे.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे होगा फायदा? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे