News

West Bengal jalpaiguri storm 4 persons killed 70 people injured Mamata Banerjee assured assistance


West Bengal Storm: पश्‍च‍िम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार (31 मार्च) को तूफान की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं. अधि‍कार‍ियों के मुताब‍िक, जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश हिस्सों और पास के मैनागुरी के कई इलाकों में तेज हवाओं के चलने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तेज हवाओं में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे ग‍िरने की सूचना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, प्रशासन‍िक अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि तूफान और तेज हवाओं की वजह से सबसे ज्‍यादा प्रभावित इलाकों में राजारहाट, बार्निश, बकाली, जोरपकडी, माधबडांगा और सप्तीबारी प्रमुख रूप से शामिल हैं. सभी चारों मृतकों की पहचान की जा चुकी हैं ज‍िनमें सेनपारा के दिजेंद्र नारायण सरकार (52), पहाड़पुर की अनिमा बर्मन (45), पुतिमारी के जगन रॉय (72) और राजारहाट के समर रॉय (64) हैं. 

धूपगुड़ी के विधायक निर्मल चंद्र रॉय ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं ज‍िनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया क‍ि राहत और बचाव अभ‍ियान जारी है. 

‘प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम जारी’ 

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नागरिक प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात किए गए हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम भी क‍िया जा रहा है. 

ममता बनर्जी ने ‘एक्‍स’ पर शेयर की पोस्‍ट 

सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म ‘एक्स’ पर भी पोस्ट शेयर की है. उन्‍होंने कहा कि यह सब जानकर पीड़ा हुई क‍ि जलपाईगुड़ी-मैनागुडी के कुछ इलाकों में दोपहर के वक्‍त अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं ने तबाही मचाई. इसमें मानवीय क्षत‍ि के साथ-साथ लोग घायल हुए हैं और घर क्षतिग्रस्‍त हुए हैं. पेड़ और बिजली के खंभे आदि उखड़ गए हैं. 

पीड़‍ितों को मुआवजा देने के न‍िर्देश 

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि ज‍िला प्रशासन मौतों और घायल लोगों के मामले में उनके पर‍िजनों को न‍ियमानुसार और एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का पालन करते हुए मुआवजा प्रदान करेगा. उन्‍होंने आपदा में प्रभाव‍ित लोगों की हरसंभव मदद करने का आश्‍वासन भी द‍िया.  

यह भी पढ़ें: Gurpatwant Singh Pannun Case: गुरपतवंत सिंह पन्नू मामले पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की धमकी! बोले- लाइन न पार करे भारत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *