Asaduddin Owaisi big attack on Akhilesh Yadav digging his own grave Lok Sabha Election 2024 Mukhtar Ansari atiq ahmed ann
Asaduddin Owaisi on Akhilesh Yadav: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “अखिलेश अपने हाथों अपनी कब्र खोद रहे हैं. इन्होंने एसटी हसन का टिकट काटा, रामपुर में जो हुआ, वो देख लीजिए. मुख्तार अंसारी पहले नहीं हैं, जिनके साथ ये हुआ है. इसके पहले भी कितने हैं, जिनको मारा गया.”
उन्होंने कहा, “आईसीयू से किसी को जेल में डालते हैं. पहले ICU में डाला फिर जेल में डाल दिया. परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में केस डाला था कि जहर दिया जा सकता है. अतीक और अशरफ की रिपोर्ट का क्या हुआ? वो रिपोर्ट मंजरे आम पर क्यों नहीं रखी गई? हमने एक नया विकल्प देने के लिए पल्लवी पटेल के साथ तीसरा मोर्चा बनाया है.