Fashion

Singrauli Viral Video: सिंगरौली में गाड़ी रोककर दबंगों ने लाठी डंडे से की मारपीट, घटना का वीडियो वायरल



<p style="text-align: justify;">पूरे प्रदेश में <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> के चलते आचार संहिता लगी है. पुलिस लगातार गस्त कर अपराध पर नियंत्रण करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी ओर लगातार अपराध की घटना सामने आ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">मामला एमपी के सिंगरौली जिले का है जहां एक अस्पताल ले जा रहे परिजनों की कार को टक्कर मारने के बाद दबंगों को समझाना भारी पड़ गया. आरोपी परिजनों को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे, जिसके बाद बीच सड़क पर हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">एमपी के सिंगरौली जिले में दबंगों की बर्बरता, टक्कर मारने पर टोका तो बुजुर्ग पिता को अस्पताल ले जा रहे कार सवार परिजनों को बीच रास्ते मे गाड़ी रोककर की लाठी डंडे से मारपीट, घटना का वीडियो आया सामने <a href="https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw">@ABPNews</a><a href="https://twitter.com/singrauli_sp?ref_src=twsrc%5Etfw">@singrauli_sp</a> <a href="https://twitter.com/IG_Rewa?ref_src=twsrc%5Etfw">@IG_Rewa</a> <a href="https://t.co/ERnqd7HnZ3">pic.twitter.com/ERnqd7HnZ3</a></p>
&mdash; DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) <a href="https://twitter.com/Devendra_ABP/status/1774099395153436829?ref_src=twsrc%5Etfw">March 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;किसी तरह राहगीरों व स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया, इसके बाद वहां से बुजुर्ग को अस्पताल लेकर परिजन चल दिये, जैसे ही कुछ दूर पहुंचे बाइक में सवार दो लोग लाठी डंडे लेकर कार का पीछा करने लगे. गाड़ी रोककर कहर बनकर परिजनों पर टूट पड़े, लाठी डंडे से मारपीट करने लगे.</p>
<p style="text-align: justify;">इस घटना का वीडियो वहां मौजूद युवक ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इधर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है .</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, पूरा घटनाक्रम सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के बगदरा इलाके का है, यहां सोनू दुबे अपने भाई भतीजे के साथ बुजुर्ग पिता को ईलाज कराने के लिए बनारस जा रहे थे, बगदरा कला में जैसे ही पहुंचे गाड़ी रोककर अपने पिता को दूध पिलाने लगे. उसी दौरान एक बाइक सवार ने खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दिया, जिसके बाद कार से युबक ने बाहर निकल कर बाइक सही से चलाने की सलाह दी तो टक्कर मारने वाले भड़क गए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;परिजनों के मुताबिक उन्हें सरेआम गालियां देने लगे. लोगों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और कार का पीछा करते हुए कार में सवार लोगों के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. आरोप लगाया गया है कि सोनू दुबे और उसके गीतेश दुबे की जेब से कुल 90 हजार रुपये भी लूट लिए, और फरार हो गए, किसी तरह वहां से निकल कर पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत की है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है .</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं इस पूरे मामले को लेकर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है ,घटना के हर पहलुओं पर जांच की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Summer Special Trains 2024: गर्मियों में यात्रियों को मिलेगा इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा, जुलाई तक चलाने का हुआ फैसला" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/indian-railway-summer-special-train-start-from-differnt-station-til-july-jabalpur-mp-news-ann-2652194" target="_self">Summer Special Trains 2024: गर्मियों में यात्रियों को मिलेगा इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा, जुलाई तक चलाने का हुआ फैसला</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(रिपोर्ट: देवेंद्र पांडे )</strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *