MAHADEV JANKAR GETS PARBHANI SEAT FROM AJIT PAWAR NCP QUOTA MAHARASHTRA LOK SABHA ELECTIONS 2024
Lok Sabha Elections Maharashtra: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महायुति में सीट पर विचार मंथन तेजी से चल रहा है. अब अजित पवार गुट की तरफ से एक सीट राष्ट्रीय समाच पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकारी को दी जा रही है. महाराष्ट्र की परभणी सीट आरएसपी को दे दी गई है. इसकी जानकारी पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने दी है.