RSS leader Indresh Kumar attends Iftar party with Imam Umer Ahmed Ilyasi Organised By Shalini Ali
Indresh Kumar Attends Iftar Party: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार शुक्रवार (29 मार्च) को अखिल भारतीय इमाम संगठन (AIIO) प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. इफ्तार पार्टी शालिनी अली ने आयोजित की थी. शालिनी अली आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की महिला विंग की प्रमुख हैं.
इस मौके पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, ”रमजान के महीने में यहां पर शालिनी अली और उनके परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर एक बेहतरीन कार्यक्रम किया रोजा इफ्तारी का. दुनिया में हिंदुस्तान एक ऐसा खूबसूरत और अजीम देश है जिसके जैसा कोई देश नहीं है. दुनिया के सब मजहब और उनके फिरके अगर किसी मुल्क में मिलते हैं तो वो हिंदुस्तान है और इसलिए सब मजहब की और इज्जत करने वाली सरजमी थी, है और सदा रहेगी.”
#WATCH | RSS leader Indresh Kumar says, “…India is such a beautiful country in the world that people with every faith and their sect live here. India was, is and will continue to be the land which respects all the faith. The country should get away from the religious fanaticism… pic.twitter.com/vB0IWHdPGS
— ANI (@ANI) March 29, 2024
सब लोग मिलजुलकर रहें- इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार ने कहा, ”इन दिनों में एक और रामदान के कार्यक्रम और रोजा इफ्तारी के चल रहे हैं और एक तरफ होली मिलन भी चल रहे हैं. इसलिए आज मैं रामदान और होली मिलन की ढेरों शुभकामनाओं के साथ कल ईद भी आएगी और नवरात्रि भी आएगी, उनकी भी ढेरों शुभकामनाएं करता हूं.”
आरएसएस नेता ने कहा, ”मुल्क मजहबी कट्टरता से और दंगों से मुक्त हो, भाईचारे से युक्त हो, मुल्क आपस में तकसीम न हो, बल्कि मुल्क के सब लोग मिलजुलकर रहें, यही हिंदुस्तान की खूबसूरती, सारी दुनिया की खूबसूरती है…”
इंद्रेश कुमार ने गाय को बचाने की कही बात
इंद्रेश कुमार ने कहा, ”रसूल ने जो फरमाया है, गाय का गोश्त बीमारी है, इसका दूध और घी शिफा और इलाज है. दुनिया के अंदर और हिंदुस्तान में कोई भी इबादतगाह ऐसी नहीं है चाहे मस्जिद के रूप में हो, चाहे दरगाह रूप में हो या जिस भी रूप में, जहां गाय कटती हो, गोश्त बेचा, खरीदा और खाया जाता हो, इसलिए हिंदुस्तान को लिंचिंग मुक्त करना है तो गाय की लिंचिंग और आदमी की लिंचिंग से मुक्त हिंदुस्तान बनाएंगे और गाय की इज्जत करेंगे…” उन्होंने यह भी कहा कि पहले हम हिंदुस्तानी है, उसके बाद हम कुछ भी जाति या मजहब के हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Congress Candidates Ninth List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, जानें कहां से किसे दिया टिकट