Fashion

Kota Kaithoon Dispute between two groups after mutual altercation police lathicharge ann


Kota Kaithoon News: कोटा जिले के कैथून कस्बे में शुक्रवार (29 मार्च) को दो पक्षों के आमने-सामने होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर दिया. पुलिस के लाठीचार्ज से विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त हो गया.

यह पूरा मामला राम बारात में डीजे बजाने से जुड़ा हुआ है, लाठीचार्ज के बाद विवाद इतना गहरा गया और लड़ाई-झगड़ा जैसी स्थिति हो गई. हंगामा बढ़ने पर लोग एक दूसरे पक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए.

तनाव की स्थिति पुलिस जाप्ता तैनात
घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. कोटा ग्रामीण के कोटा सर्कल पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि शुक्रवार का दिन था और  जुम्मे की नमाज अदा की जा रही थी. वहीं दोपहर को होली के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत राम बारात निकाली जा रही थी.

राम बारात बंजारा मस्जिद के सामने से होकर जा रही थी तभी वहां किसी ने डीजे के तार निकाल दिए. दोनो गुट आमने सामने हो गए और विवाद बढ़ गया. वहीं दोनों गुटों के लोगों ने नारेबाजी की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, साथ ही इस मामले में शांति बनाए रखने के पूरे प्रयास किए गए हैं. एहतियातन पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

दोनो पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश का प्रयास

पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाइश का प्रयास किया, रिपोर्ट भी दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज की गई है. बताया गया है कि डीजे वाले का लैपटॉप भी टूट गया है. दूसरी तरफ कुछ लोगों को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है. इधर, विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत मंत्री योगेश रेनवाल का कहना है कि राम बारात के बाद लाठीचार्ज करना निंदनीय है. प्रशासन अगर कार्रवाई इस मामले में नहीं करता है तो कैथून कस्बे को बंद किया जाएगा. यह निर्णय सर्व समाज मिलकर करेगा. फिलहाल स्थिति पुलिस नियंत्रण में है फिर भी पुलिस बल तैनात किया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *