Maharashtra minister Dilip Walse Patil injured after slipping in house Admitted in Hospital
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने गुरुवार को कहा कि वह अपने घर में गिरने के बाद घायल हो गए. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात अपने घर पर फिसलने के बाद मेरी बायीं जांघ की हड्डी टूट गई और मेरी दाहिनी कलाई की हड्डी टूट गई. हालत स्थिर है. डॉक्टरों की सलाह के बाद जल्द ही सर्जरी की जाएगी.
दिलीप वाल्से पाटिल ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अडकर और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सदानंद राव ने मुझे आने वाले दिनों में आराम करने की सलाह दी है. वरिष्ठ एनसीपी नेता ने कहा कि मैं जल्द ही उनकी देखरेख में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगा.
चुनाव के दौरान दिलीप वाल्से के घायल होने से बढ़ी चिंता
बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान दिलीप वाल्से पाटिल प्रदेश के गृह मंत्री भी थे. पुणे जिले में उनकी पकड़ मानी जाती है. वे अंबेगांव विधानसभा सीट से 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं. अब लोकसभा चुनाव के बीच दिलीप वाल्से पाटिल के घायल हो जाने से पार्टी में चिंता का माहौल है. पार्टी नेता कार्यकर्ता उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. दिलीप वाल्से पाटिल पर शिरूर लोकसभा सीट की बड़ी जिम्मेदारी है.
शिरूर लोकसभा सीट पर एनसीपी शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार अमोल कोल्हे और अजित पवार की पार्टी के उम्मीदवार शिवाजी अधराव पाटिल के बीच सीधी टक्कर है. वरिष्ठ नेता होने की वजह से अजीत पवार की तरफ से दिलीप वाल्से पाटिल को अधराव पाटिल के चुनाव प्रचार अभियान की कमान सौंपी हुई है. इससे चुनाव प्रचार पर जरूर असर पड़ने वाला है. शिवाजी अधराव पाटिल के प्रचार में दिलीप वाल्से पाटिल की मौजूदगी से जरूर फायदा मिल सकता है. अभी तीन दिन पहले ही पार्टी प्रमुख अजित पवार की मौजूदगी में प्रचार अभियान की शुरूआत की गई थी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में RPI-A को सीट न मिलने से रामदास अठावले नाराज, कहा- ‘महायुति के…’