Mukhtar Ansari Death Tejashwi Yadav reaction
Mukhtar Ansari Died: मुख्तार अंसारी की मौत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’
‘कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.’
संवैधानिक संस्थाओं से तेजस्वी यादव ने की अपील
तेजस्वी यादव ने इस घटना पर एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकारी तंत्र पर कई सवाल भी उठाए हैं. इसके साथ ही इस घटना पर संवैधानिक संस्थाओं से संज्ञान लेने की अपील भी की है.
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024
वहीं, समाजवादी पार्टी ने एक्स पर लिखा, ‘पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!’
बता दें कि माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है.
ये भी पढे़ं: Mukhtar Ansari Death: ‘सांस्थानिक हत्या’, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया