Fashion

Mukhtar Ansari Death AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says Ghazipur has lost its favorite son and brother | Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत पर ओवैसी बोले


Mukhtar Ansari Death News: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. उसके निधन पर समाजवादी पार्टी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया आई है. दोनों ही ओर से पूर्व विधायक की मौत पर जांच की मांग रखी है. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. 

ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून. अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें. ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया. मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था के उन्हें ज़हर दिया गया था.’

सपा ने जताया दुख
उन्होंने कहा, ‘बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया. निंदनीय और अफसोसजनक.’ वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने अंसारी के निधन को दुखद बताया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताया है. 

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अंसारी के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर कहा, ”यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

मुख्तार अंसारी की मौत मामले में यूपी सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम, जानें

स्वत: संज्ञान लेना चाहिए- पूर्व डिप्टी सीएम
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया. उन्होंने लिखा, “प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.”

बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद परिवार के लोग बांदा के लिए निकल गए हैं. उनके छोटे बेटे उमर अंसारी पहले बांदा पहुंचेंगे. इसके अलावा अफजाल अंसारी भी बांदा पहुंच रहे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *