Sports

Roof Collapses During Renovation Of Bar In Chennai, Three Killed – चेन्नई में बार के रिनोवेशन के दौरान छत गिरी, तीन व्यक्तियों की मौत


चेन्नई में बार के रिनोवेशन के दौरान छत गिरी, तीन व्यक्तियों की मौत

चेन्नई में अधिकारियों ने बार की छत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

चेन्नई:

चेन्नई में गुरुवार को अलवरपेट इलाके में व्यस्त चामियर्स रोड पर जानीमानी सेखमेट बार की छत गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मामले की जांच करने वालों का कहना है कि पहली मंजिल की छत ढह गई. छत गिरने के कारण के बारे में आई रिपोर्टों में विरोधाभास है.

यह भी पढ़ें

कुछ लोग इस घटना को लेकर बार के सामने चल रहे मेट्रो रेल के काम पर उंगली उठा रहे हैं. राज्य की फायर सर्विस के प्रमुख अबाश कुमार ने NDTV को बताया, “दो लोगों की मौत हो गई है. उनकी पहचान मजदूरों के रूप में की गई है. बचाव दल यह पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं कोई और फंसा तो नहीं है.”

अधिकारियों ने कहा कि, घटना के दौरान बार चालू था.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेम आनंद सिन्हा ने कहा, “हम जांच कर रहे हैं कि क्या उस समय मेट्रो रेल के काम में कोई बड़ा प्रभाव डालने वाला ऑपरेशन चल रहा था.”

इस बीच, अधिकारियों ने छत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शहर पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *