Nalanda Girl Absconded With her Boyfriend and Got Married Now She Killed ANN
Nalanda Murder: बिहार के जहानाबाद की रहने वाली लड़की ने नालंदा के रहने वाले प्रेमी से शादी तो कर ली लेकिन जीवन जीने से पहले ही उसका खौफनाक अंत हो गया. मामला नालंदा के तेल्हारा थाना इलाके के केशोपुर गांव है. केशोपुर गांव से एक लड़की का शव मिला है. लड़की की मां का आरोप है कि बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. बुधवार (27 मार्च) की रात घटना को अंजाम दिया गया है. लड़की की उम्र करीब 18 साल के आसपास है.
बताया जाता है कि पड़ोसी ने इस घटना की सूचना लड़की के परिवार वालों को दी थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस के साथ उसके परिजन गुरुवार (28 मार्च) की सुबह ससुराल पहुंचे. घर पर लड़की के शव को छोड़कर बाकी सभी लोग फरार थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
करीब एक साल पहले हुई थी शादी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि केशोपुर गांव निवासी शंकर कुमार से अंजली कुमारी का प्रेम विवाह हुआ था. अंजली जहानाबाद की रहने वाली थी. अंजली ने रिश्तेदार में ही शंकर कुमार के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी. शादी के लिए दोनों के परिजन तैयार नहीं हुए थे. इसको लेकर दोनों के परिवार के बीच विवाद हो रहा था. करीब एक साल पहले शादी हुई थी.
लड़की की मां सुमिंत्री देवी ने बताया कि शादी करने के बाद शंकर उनकी बेटी को घर नहीं ले गया था. ओडिशा में रखकर कुछ प्राइवेट काम करता था. पहली बार यह होली पर पत्नी को लेकर घर आया था. इसके बाद फिर विवाद हुआ. लड़के के परिजन अंजली को रखने के लिए तैयार नहीं थे. आरोप है कि बुधवार की रात उसके साथ मारपीट की गई. इसमें उसकी जान चली गई. गले पर निशान है.
मां ने आगे बताया कि बेटी का पति समेत परिवार के अन्य लोग घर से फरार हैं. सभी लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. शादी करने के बाद लड़का पैसा मांगता था. हम लोगों ने पैसे नहीं दिए थे क्योंकि परिवार की मर्जी से यह शादी नहीं हुई थी.
इस मामले में तेल्हारा थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिवार वालों ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में लड़की ने शादी की थी. होली पर लड़का अपने गांव लेकर आया था फिर हत्या कर दी गई है. परिवार वालों से और भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में शराब माफिया को पकड़ने गई टीम पर हमला, पथराव में 4 पुलिसकर्मी जख्मी