MP Crime: भोपाल में बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटने की वीडियो वायरल, आरोपी पोता और उसकी पत्नी गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाले वाला वीडियो सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस मामले में बुजुर्ग महिला के साथ उसके पोते और पत्नी ने बेरहमी से मारपीट की. पड़ोसियों की ओर से छिपकर बनाई गई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पोते और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके पोते और पत्नी ने बेरहमी से मारपीट की.उन्होंने बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित भी किया. पति-पत्नि मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने आरोपियों को दबोचा</strong><br />मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी दीपक सेन और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला के मुताबिक, आरोपी का नाम दीपक सेन है और वह ऐशबाग इलाके में एक सैलून चलाता है.आरोपी दीपक को ऐशबाग थाना क्षेत्र की एक धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया है. यहां पर आरोपी पति पत्नी बाहर जाने की फिराक में थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने क्या कहा?</strong><br />सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. यह वीडियो आरोपियों के मकान मालिक द्वारा बनाया गया था. बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला मारपीट की घटना के बाद अपने किसी रिश्तेदार के घर उज्जैन चली गई थी, जहां से पुलिस उसको वापस लाकर मेडिकल करवाएगी. डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला के मुताबिक, फिलहाल मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Pratap Bhanu Sharma: कौन हैं प्रताप भानु शर्मा? MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/who-is-pratap-bhanu-sharma-will-contest-against-former-cm-shivraj-singh-chouhan-mp-lok-sabha-election-2024-2650224" target="_blank" rel="noopener">Pratap Bhanu Sharma: कौन हैं प्रताप भानु शर्मा? MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव</a></strong></p>
Source link