Delhi Weather 27 March Temperature hottest day IMD forecast rain alert heatwave weather News | Delhi Weather: दिल्ली में 27 मार्च रहा साल का सबसे गर्म दिन, जानें
दिल्ली में अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. 29 और 30 मार्च को बारिश की संभावना है.
दिल्ली मौसम विज्ञान कार्यालय के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने मुताबिक बुधवार को राजधानी में सबसे गर्म दिन रहा, लेकिन आसमान में बादल छाए रहने और दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के कारण गर्मी महसूस नहीं हुई.
मौसम वैज्ञानिक के मुातबिक अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ सकता है.
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
भारत मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रही.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 177 की रीडिंग के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
Published at : 28 Mar 2024 08:10 AM (IST)