Fashion

UP Congress candidate list for lok sabha elections on Ghaziabad Bulandshahr Sitapur Maharajganj


UP Congress Candidate List For Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की आठवीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. यूपी के गाजियाबाद से डॉली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि, सीतापुर से नकुल दुबे और महराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन में प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस को 17 सीट मिली है. जिसमें से कांग्रेस पहले 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. आज पार्टी की तरफ से यूपी के चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. 

कांग्रेस ने 23 मार्च को यूपी के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. जिसमें पार्टी ने यूपी की वाराणसी सीट से पीएम मोदी के सामने अजय राय को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, झांसी से प्रदीप जैन, बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, कानपुर से आलोक मिश्रा, बांसगांव से सदन प्रसाद और फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार को टिकट दिया है. 

तो वहीं बीजेपी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. गाजियाबाद से प्रत्याशी बनाए जाने पर अतुल गर्ग पहली बार मीडिया के सामने आएं और उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद किया. अब गाजियाबाद सीट पर बीजेपी के अतुल गर्ग और सपा-कांग्रेस एलायंस प्रत्याशी डॉली शर्मा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 

यूपी की बुलंदशहर लोकसभा सीट पर मतदान दूसरे चरण में होगा. इस सीट पर फिलहार बीजेपी के भोला सिंह सांसद हैं. लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से भोला सिंह पर भरोसा जताया है. बुलंदशहर सीट से उनको प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं कांग्रेस ने बुलंदशहर के मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह के सामने शिवराम वाल्मीकि को चुनावी रण में उतारा है.

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: वाराणसी सीट पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM? हाईकमान को भेजे गए चार नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *