Jitan Ram Manjhi statement regarding RJD Congress regarding seat sharing in Bihar ANN | Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन में सीट बंटवारे के कलह पर जीतन राम मांझी बोले
Jitan Ram Manjhi: गया में अपने आवास पर ‘हम’ संरक्षक जीतन राम मांझी ने बुधवार को कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीट बंटवारे के मुद्दे पर महागठबंधन में कलह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे साबित हो रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस में रस्साकशी है और इसमें आरजेडी का यह है कि जो हम कहेंगे वही करेंगे और वही कर रही है. इसमें कांग्रेस पार्टी पिसा रही है. कांग्रेस राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पार्टी है, लेकिन अपने आगे आरजेडी किसी को समझने को तैयार नहीं है तो कांग्रेस को इसे समझना चाहिए.
ईडी की कार्रवाई को जीतन राम मांझी ने सही ठहराया
ईडी की कार्रवाई पर जीतन राम मांझी ने कहा कि ईडी की टीम जो धन्नासेठों के घर से पैसा प्राप्त कर रही है वह सब गरीब का पैसा है. गरीबों के खून पसीना का पैसा होता है इसलिए उस पर ज्यादा हक गरीबों का है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस पहल को हिंदुस्तान और संसार के राजनायक भी इसे फॉलो करेंगे. गरीब का पैसा अगर दबाकर रखा है और सरकार उसे प्राप्त कर रही है तो वह पैसा उसी को मिलेगा. यह अच्छी पहल है. बंगाल के अलावे और अन्य स्थानों पर इस तरह का पैसा जाना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल पर हमला
वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में सड़कों पर उतरने पर ‘हम’ संरक्षक ने कहा कि संवैधानिक संस्थानों ने विधि सम्मत कार्रवाई की है. 8-8 बार समन देने के बाद भी जवाब नहीं देना क्या होता है? इसमें केजरीवाल को साथ देना चाहिए. वहीं, टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगे बंगाल में कोई नहीं है अगर है भी कोई आधा टांग का और कोई डेढ़ टांग का है. बंगाल में टीएमसी का सर्वनाश हो जाएगा. ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों को तो अता पता तक नहीं रहेगा.
ये भी पढे़ं: ‘नीतीश जानते थे कि सहयोगी दलों को लालू अपमानित करेंगे, इसलिए….’, JDU नेता का बड़ा खुलासा