News

Delhi Excise Policy Case after Arvind Kerjiwal Arresting AAP Goa chief Amit Palekar and other   summoned by ED for questioning 


Delhi Excise Policy Case: द‍िल्‍ली की आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी की मुश्‍क‍िलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी के बाद अब ईडी ने गोवा ल‍िंक को खंगालने का काम शुरू कर द‍िया है. जांच एजेंसी ने अब आम आदमी पार्टी के गोवा चीफ अम‍ित पालेकर को ईडी दफ्तर आने को समन भेजा है. पार्टी के गोवा चीफ अम‍ित पालेकर को गुरुवार (28 मार्च) को पणजी स्‍थ‍ित ईडी कार्यकाल में पेश होने को समन जारी क‍िया गया है.  

आबकारी नीत‍ि केस में ईडी ने सीएम अरव‍िंद केजरीवाल को 21 मार्च को ग‍िरफ्तार क‍िया था ज‍िसके बाद से वो अभी ईडी की ह‍िरासत में ही हैं. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 22 मार्च को दावा क‍िया गया था क‍ि एक मनी ट्रेल का पता चला है जिसमें दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की कथ‍ित रिश्वत दी गई थी. 

आबकारी नीत‍ि केस में 100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप  

आम आदमी पार्टी ने इस कथ‍ित र‍िश्‍वत की रकम का इस्तेमाल पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में किया था. ईडी ने कोर्ट में यह भी दलील थी क‍ि कथ‍ित घोटाले में न सिर्फ 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई बल्कि रिश्वत देने वालों की ओर से कमाए गए मुनाफे में भी कमीशन लिया गया था जोक‍ि करीब 600 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का है. ईडी के दावों के कुछ द‍िनों बाद अब आम आदमी पार्टी के गोवा चीफ को भी इस मामले में तलब क‍िया जा रहा है. 

अम‍ित पालेकर ने कहा- ईडी ने पूछताछ को बुलाया 

द इंडियन एक्सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, आम आदमी पार्टी के गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की है क‍ि उनको मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम (पीएमएलए) मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने गुरुवार सुबह पणजी स्‍थ‍ित कार्यालय में बुलाया है, लेकिन उन्होंने इस मामले में ज्‍यादा कुछ नहीं कहा है. पालेकर गोवा व‍िधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंड‍िडेट भी रहे थे.  

ईडी ने 3 और लोगों को भेजा है समन 

र‍िपोर्ट के हवाले से सूत्रों का कहना है क‍ि ईडी ने गोवा के 3 और लोगों को भी जांच में शाम‍िल होने के ल‍िए समन जारी क‍िया है. आम आदमी पार्टी के एक दूसरे नेता, एक पूर्व बीजेपी लीडर और एक भंडारी समुदाय के नेता को भी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के ज‍िस नेता को तलब क‍िया गया है उसने 2022 में उत्तरी गोवा सीट से व‍िधानसभा चुनाव भी लड़ा था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले अब ED का केरल में एक्शन, CM विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *