Fashion

Bijapur Naxal Bandh on 30 March against fake encounter issued warning ANN


Dantewada News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों (Naxalites) का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने 30 मार्च को बीजापुर बंद का आह्वान किया है. फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ बुलाए गये बंद को सफल बनाने में लोगों से मदद मांगी गयी है. दंतेवाड़ा- नारायणपुर की सड़क को पल्ली बारसूर के पास पेड़ काटकर और पत्थरों से जाम कर दिया गया है.

पेड़ पर बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर भी टांग दिये गये हैं. सूचना मिलने के बाद मलेवाही पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम स्टेट हाईवे-5 को बहाल करने में जुट गई है. 

बस्तर पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप 

नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से पत्र जारी किया गया है. कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बस्तर जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस निर्दोष लोगों की मुठभेड़ के नाम पर हत्या कर रही है. 6 माह की मासूम बच्ची के साथ ग्रामीण महिला और आम नागरिकों को नक्सली बताकर फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया जा रहा है.

नक्सलियों ने पत्र के माध्यम से अलग-अलग वारदातों का जिक्र कर पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगाया है. इसलिए फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ 30 मार्च को बीजापुर बंद रहेगा.

फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ 30 मार्च को बीजापुर बंद का आह्वान, नक्सलियों ने दी ये चेतावनी

नक्सलियों का 30 मार्च को बीजापुर बंद

पत्र में नक्सलियों ने 30 मार्च को अंदरूनी क्षेत्रों में बस संचालन और दुकानों को खोलने पर चेतावनी दी है. नक्सलियों ने बीजापुर बंद से तीन दिन पहले पल्ली बारसूर इलाके में मौजूदगी दिखा दी. स्टेट हाईवे मार्ग को बाधित कर दिया.  बंद का आह्वान करते हुए बैनर पोस्टर टांग दिये गये. स्टेट हाईवे को पेड़ काटकर और पत्थरों से बाधित करने की जानकारी मिलने के बाद मालेवाही पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई है. सड़क से पत्थर और पेड़ की डालियों को हटाने का काम शुरू हो गया है. हाई अलर्ट जारी करते हुए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है.

फर्जी मुठभेड़ के खिलाफ 30 मार्च को बीजापुर बंद का आह्वान, नक्सलियों ने दी ये चेतावनी

Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में BJP के ये नेता होंगे स्टार प्रचारक, पढ़ें लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *