Prakash Ambedkar Vanchit Bahujan Aghadi breaks alliance with MVA Lok Sabha Election Maharashtra
Prakash Ambedkar: महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका दिया है. वंचित बहुजन अघाड़ी ने MVA से गठबंधन तोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के बीच चर्चा चल रही थी, लेकिन प्रकाश आंबेडकर की मांगों की वजह से मामला हमेशा अटक जा रहा था. कल आंबेडकर को MVA की तरफ से अल्टीमेटम दिया था जहां उन्हें अपना रुख साफ करना था, और आज उन्होंने अपना स्टैंड साफ कर दिया है.
VBA ने घोषित किए उम्मीदवार
गठबंधन में शामिल नहीं होने के ऐलान के साथ ही प्रकाश आंबेडकर ने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला से चुनाव लड़ेंगे. संजय केवट भंडारा से, यवतमाल से खेमसिंह प्रतापराव पवार, चंद्रपुर से राजेश बेले चुनाव लड़ेंगी. नागपुर सीट पर वीबीए कांग्रेस का समर्थन करेगी.
ये भी पढ़ें: UBT Shiv Sena Candidates List: उद्धव ठाकरे ने जारी की शिवसेना उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे मिला टिकट