Fashion

Chhattisgarh Elections 2023 Raman Singh Hits Back At Cm Bhupesh Baghel On His Latest Jibe On Bjp


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने वर्तमान सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि हथियार डालना और उठाना आपको शोभा देता होगा हम तो 15 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों सीएम बघेल ने कहा था कि बीजेपी नेता खुद मेहनत नहीं करते, दूसरे के भरोसे सत्ता में आना चाहते हैं. 

छत्तीसगढ़ के सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘हथियार डालना और उठाना आपको शोभा देता होगा दाऊ भूपेश बघेल, हम तो 15 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. बाकी उप-मुख्यमंत्री मामले में बीजेपी के कंधे पर रखकर अपनी हताशा मत बताइए, वैसे सक्रियता नहीं आपको संयुक्त नेतृत्व में साहस की जरूरत है, कठिन समय जो शुरू हो गया है.’

भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर हमला बोला था. दरअसल, उन्होंने टी एस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया को लेकर तंज कसा था. सीएम बघेल ने कहा कि महाराज साहब के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी नेताओं की सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देखकर लग रहा है कि बेचारे अपने भरोसे नहीं थे.

जमीन पर सक्रिय नहीं हैं बीजेपी नेता- सीएम भूपेश बघेल
बघेल ने पत्रकारों से कहा, ‘पहले ही हथियार डाल चुके हैं, तभी तो बार-बार प्रभारी बदल रहे हैं. प्रदेश के नेतृत्व को बदल रहे हैं, हताशा में हैं बीजेपी के लोग. महाराज साहब के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी नेताओं की सोशल मीडिया में जिस तरह से प्रतिक्रिया आ रही थी, पिछले कुछ चुनाव में जैसे हमें जोगी फैक्टर के कारण लगातार सत्ता से वंचित हो जा रहे थे. ये उम्मीद कर रहे थे. लेकिन पर भरोसा-तीन परोसा नहीं चलेगा. खुद तो मेहनत करते नहीं दूसरे के भरोसे सत्ता हासिल करना चाहते हैं.तो वैसे भी साढ़े चार साल कुछ इन्होंने किया नहीं है. चुनाव में कुछ महीने बचे हैं तो सक्रियता दिख रही है. वो भी प्रभारी में दिख रही है. स्थानीय नेता तो अभी भी सक्रिय नहीं हैं.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ की इस सीट पर आज तक नहीं जीत पाई BJP, जानें- यहां का सियासी समीकरण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *