rajasthan loksabha election 2024 dausa karauli seat bjp candidate name ann
Rajasthan Loksabha Election 2024 : राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन है. जिसमें से दो लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अभी नाम घोषित नहीं किए हैं. दौसा और करौली-धौलपुर सीट पर बीजेपी अभी इंतजार में है. सूत्रों का कहना है कि इस एसटी और एससी सीट पर बीजेपी अभी कुछ नामों पर मंथन कर रही है. जिनपर आज मुहर लग सकती है.
बीजेपी के कई बड़े चेहरे दौसा लोकसभा सीट पर अपना दावा पेश कर रहे हैं. वहीं वर्तमान सांसद जसकौर मीणा भी अपनी बेटी के लिए पूरा जोर लगाए हुई हैं. लेकिन, दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. इन दोनों नेताओं के दबाव में पार्टी अभी किसी नाम पर सहमत नहीं हो पाई है. इसलिए दौसा में अब किसी नए चेहरे पर विचार कर रही है.
वहीं इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि पार्टी के किसी मजबूत नेता को मैदान में उतार दिया जाए. इसी तरह से करौली-धौलपुर में भी नाम को लेकर अभी पेंच साफ नहीं हो पाया है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि यह पार्टी के चुनावी रणनीति का हिस्सा है. जल्द नाम की घोषणा हो जाएगी.
जातिगत समीकरण में रुका मामला
सूत्रों का कहना जिन तीन सीटों पर अभी नाम घोषित नहीं हुए हैं. उनपर बीजेपी जातिगत समीकरण को बैठाने में लगी है. भीलवाड़ा, करौली-धौलपुर और दौसा पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं. ये वो सीटें हैं जहां पर बीजेपी लगातार कई बार से चुनाव जीत रही है. अब किसी महिला प्रत्याशी को पार्टी टिकट नहीं देना चाह रही है.
क्योंकि, पिछली बार की तुलना में तीन की जगह इस बार चार महिला को टिकट दिया जा चुका है. इसलिए दौसा, करौली और भीलवाड़ा में युवा पर बीजेपी नजर बनाए हुए है. उनपर नामों पर चर्चा चल रही है. लेकिन, जातिगत समीकरण साधने में थोड़ी देरी हो रही है.
पहले चरण के साथ दूसरे चरण पर भी जोर
भले ही पहले चरण के लिए दो सीटों पर नामों की घोषणा नहीं हो पाई है, लेकिन पार्टी दूसरे चरण के लिए फोकस है. भीलवाड़ा पर बीजेपी चेहरा बदलने के लिए जुटी हुई है. वहां पर कई नाम जोर लगा रहे हैं. भीलवाड़ा बीजेपी की सेफ सीट मानी जाती है. इसलिए उस पर बीजेपी किसी दिग्गज को मैदान में उतार सकती है. हालांकि, नाम फाइनल नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें