News

America President Joe Biden On Happy Holi 2024 India


Joe Biden On Happy Holi 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसका जश्न मनाने के लिए हम एक साथ शामिल होंगे. दुनिया भर में इसको मनाने वाले को बधाई. 

जो बाइडेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”आज दुनिया भर में लाखों लोग गुलाल के साथ और बसंत के आगमन के साथ होली का जश्न मनाने के लिए एक साथ शामिल होंगे. जिल बाइडेन (फर्स्ट लेडी) और मैं आज के रंगों के त्योहार को मनाने वाले सभी लोगों को खुशी और खुशी की शुभकामनाएं देते हैं.” 

दरअसल, देश में सोमवार (25 मार्च, 2024) को होली बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर रंग बिरंगे पानी से भरे गुब्बारे फेंके तथा दोस्तों और संबंधियों के घर गये और मिठाइयां बांटीं.  लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग और गुलाल लगाया. 

देश में कैसे होली मनाई गई?
रंगों का त्योहार होली सोमवार को देशभर में सभी वर्गों के लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरह से होली मनाई गई.

पश्चिम बंगाल में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. इस त्योहार को यहां ‘डोल यात्रा’ भी कहा जाता है. राज्य में विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरियां (शोभायात्राएं) निकाली गईं, जिनमें राधा- कृष्ण की तस्वीरें लिए श्रद्धालुओं ने गीत गाते हुए लोगों को गुलाल लगाया और पुष्पवर्षा की.

वहीं, तेलंगाना में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई और लोगों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. 

ये भी पढ़ें- Holi in Pakistan: पाकिस्तानी हिंदुओं और होली को लेकर क्या बोल गए राष्ट्रपति जरदारी और बिलावल भुट्टो? अब हो गया वायरल

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *