Rubina Dilaik Holi Celebration Video Viral Fans Ask Where Are Your Daughters – दोस्तों के साथ होली मनाती दिखीं रुबीना दिलैक, सोशल मीडिया यूजर्स बोले
नई दिल्ली:
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने काफी मजेदार अंदाज में होली मनाई. उनकी इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रुबीना के साथ हितेन तेजवानी और उनके दूसरे दोस्त और सेलेब्स साथ थे. ये वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, होली मेरे लिए कलरफुल लव और दोस्ती का एक रिमाइंडर है. इसका मतलब आपके लिए क्या है ? इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन मिल रहे हैं. एक ने लिखा, ब्यूटिफुल रील…आपको खुश देखकर बहुत अच्छा लगा. एक फैन ने लिखा, हैप्पी होली मेरी रूबी. एक फैन को उनके बच्चों की याद आ गई. उन्होंने लिखा, आपके बच्चे कहां हैं ? हमेशा उनके बिना ही इंजॉय करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें
इसके अलावा रुबीना ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. इन तस्वीरों में रुबीना और अभिनव दोनों सफेद कुर्ता पहने नजर आ रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि पहले उन्होंने घर में होली मनाई और इसके बाद पार्टी के लिए बाहर निकले. घर की तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं लेकिन इस पोस्ट में भी उनकी बेटियों की झलक नहीं मिली.
बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी एक होली पार्टी रखी थी. इस पार्टी में भी तमाम सेलेब्स मौजूद थे. इसके अलावा एक पार्टी से अंकिता और विक्की के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्की कंधे पर गिलास रखकर अंकिता के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया वाले विक्की भैया का डांस देख काफी इंप्रेस हो रहे हैं.