Rajasthan Murder Sawaimadhopur 24 Year Old Girl Murdered Accused Villagers Thrashed ANN
Rajasthan Crime News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा थाना क्षेत्र में देसी कट्टे से फायरिंग कर 24 वर्षीय युवती की हत्या कर दी. गामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर धुनाई की. जानकारी के अनुसार विगत देर शाम को बाटोदा थाना क्षेत्र के बरनाला कसबे में घर में घुस कर एक 24 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़ की और फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.
गोली युवती के सिर में लगी थी. मौके पर ही मृतक की मां और चाचा मौजूद थे. घटना के बाद ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और उन्होंने तुरंत आरोपी को पकड़ लिए और एक पेड़ से बांध दिया गया. घायल युवती को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया.
युवती के चाचा ने कराया मामला दर्ज
बरनाला कस्बे में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गांव वालों ने आरोपी को पेड़ से बांध रखा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझाइश कर आरोपी को डिटेन किया और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है की मृतक युवती के चाचा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाए. इसमें उन्होंने बताया है कि विगत देर शाम उसकी भतीजी घर के अंदर थी.
घटना के दौरान मां चाचा थे मौजूद
तभी आरोपी भानु प्रताप पुत्र रामनिवास मीणा जो लालसोट थाना क्षेत्र के गांव सुखचैनपुरा का रहने वाला,अंकित पुत्र घनश्याम मीणा निवासी मलारना डूंगर और कुलदीप मीणा निवासी बगड़ी उसके घर आये. उनलोगों ने मेरे भतीजी से छेड़छाड़ करने लगे.
उसी दौरान भानु प्रताप ने देसी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी. गोली मेरी भतीजी के सिर में लगी. घटना स्थल पर मेरी भतीजी की मां उर्मिला देवी और में उसका चाचा नाथूलाल मौजूद थे. घटना के बाद घटना स्थल पर लोग इकठ्ठे हो गए और ग्रामीणों ने आरोपी भानु प्रताप के हाथ में पिस्टल देखी और आरोपी को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया.
क्या कहना है पुलिस का
प्रशिक्षु आरपीएस मीनाक्षी मीणा ने बताया है की सूचना मिली थी की बाटोदा थाना क्षेत्र के बरनाला कस्बे में फायरिंग कर युवती की हत्या कर दी है. मौके पर कई थानों की पुलिस की साथ पहुंचे एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गये है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया था. गांव वालों को समझाइश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
देर रात मृतका के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने भानुप्रताप ,अंकित ,कृष्ण और कुलदीप मीणा के खिलाफ छेड़छाड़ ,हत्या ,और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत को शाह की चुनौती, बोले- राजस्थान में बीजेपी तोड़ेगी जीत के सारे रिकॉर्ड