Lok Sabha Election 2024 BJP Candidates Fifth List Includes 111 Names Tickets of 37 MPs Cut Big Things | BJP Candidates List: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में 111 उम्मीदवारों की घोषणा, 37 सांसदों के कटे टिकट
BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रविवार (24 मार्च) को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की. इसमें 17 राज्यों की 111 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पांचवीं सूची में बीजेपी ने बॉलिवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और टीवी धारावाहिक रामायम में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी उम्मीदवार बनाया है. कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं. आइये जानते हैं बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की बड़ी बातें.
वरुण गांधी का कटा टिकट, मेनका गांधी लड़ेंगी चुनाव
बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया है. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और विवादास्पद बयानों के लिए अकसर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का टिकट भी काट दिया गया है. बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए पूर्व सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिया गया है.
संबित पात्रा पुरी से आजमाएंगे किस्मत
भाजपा की ओर से रविवार को जारी की गई पांचवीं सूची के अनुसार, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर से, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर ओडिशा के पुरी से किस्मत आजमाएंगे. वीके सिंह के स्थान पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग पर पार्टी ने भरोसा जताया है. उम्मीवारों के नामों की घोषणा से ठीक पहले वीके सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आगामी चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी.
रिटायर्ड जस्टिस अभिजीत गांगुली को मिला टिकट
पश्चिम बंगाल के लिए जिन 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है उनमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गांगुली का नाम भी शामिल है. उन्हें तामलुक से टिकट दिया गया है. पिछले दिनों बीजेपी में लौटने वाले अर्जुन सिंह को बैरकपुर से जबकि दिलीप घोष को वर्धमान-दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. वर्तमान लोकसभा में वर्धमान-दुर्गापुर का प्रतिनिधित्व एसएस अहलूवालिया करते हैं. बंगाल के बशीरहाट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी नेताओं के मुताबिक, वह संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से एक हैं.
बीजेपी ने पांचवीं सूची में काटे 37 मौजूदा सांसदों के टिकट
पांचवीं सूची में पार्टी ने करीब 37 वर्तमान सासदों के टिकट काटे हैं जिनमें उत्तर प्रदेश से नौ, गुजरात से पांच, ओडिशा से चार और बिहार, कर्नाटक और झारखंड से तीन-तीन उम्मीदवार शामिल हैं.
इस सूची में उत्तर प्रदेश के लिए 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं और पार्टी ने जिन नौ सांसदों का टिकट काटा है उनमें सिंह और वरुण गांधी के अलावा बरेली से संतोष गंगवार, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, बदायूं से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉक्टर संघमित्रा मौर्य, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, हाथरस (आरक्षित) से सांसद राजवीर सिंह दिलेर, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़ और मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल शामिल हैं.
अरुण गोविल मेरठ से लड़ेंगे चुनाव
मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल की जगह अभिनेता अरुण गोविल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है. वहीं, बाराबंकी में पहली सूची में घोषित मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत की जगह जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत को उम्मीदवार बनाया गया है. उपेंद्र रावत का कथित तौर पर एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था, जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को मिला टिकट
वरुण गांधी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के आने के बाद से ही अपनी पार्टी और सरकार के खिलाफ मुखर रहे. हालांकि, बाद में सरकार ने इन कानूनों को वापस ले लिया. उन्होंने रोजगार और स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाई. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी की सूची के मुताबिक, सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, अलीगढ़ से मौजूदा सांसद सतीश गौतम, हाथरस (आरक्षित) से अलीगढ़ के खैर क्षेत्र के विधायक अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्गविजय सिंह शाक्य, बरेली से पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, कानपुर से वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी, बाराबंकी (आरक्षित) से राजरानी रावत और बहराइच (आरक्षित) से डॉक्टर अरविंद गौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है.
बिहार में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार
बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे के स्थान पर पार्टी ने प्रदेश महासचिव मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. सासाराम से सांसद छेदी पासवान की जगह पार्टी ने शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बिहार से ही ताल्लुक रखने वाले अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से और आरके सिंह आरा से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को एक बार फिर पटनासाहिब से, रामकृपाल यादव को पाटलिपुत्र से टिकट दिया गया है जबकि सुशील कुमार सिंह को औरंगाबाद से फिर से मौका दिया गया है. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चम्पारण से जबकि संजय जायसवाल एक बार फिर पश्चिमी चम्पारण से चुनाव लड़ेंगे.
राहुल गांधी के खिलाफ के सुरेंद्रन को टिकट
झारखंड के दुमका से बीजेपी ने सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. सीता सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं और पिछले दिनों वह बीजेपी में शामिल हुई थीं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड सीट से बीजेपी ने केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी की पांचवीं सूची में किस राज्य से कितने उम्मीदवार?
इस सूची में आंध्र प्रदेश के छह, बिहार के 17, गुजरात के छह, हरियाणा के चार, हिमाचल प्रदेश के दो, झारखंड के तीन, कर्नाटक और केरल के चार-चार, महाराष्ट्र के तीन, ओडिशा के 18, राजस्थान के सात, उत्तर प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 19, तेलंगाना के दो और सिक्किम, मिजोरम और गोवा के एक-एक उम्मीदवारों के नााम हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को राजमंदरी, राज्यसभा सदस्य सी एम रमेश को अनाकापल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी को राजमपेट और रविवार को ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद वरप्रसाद राव को आंध्र प्रदेश के तिरुपति से टिकट दिया गया है.
बीजेपी नए चेहरे भी चुनावी मैदान में उतारे
राजस्थान के टोंक माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और अजमेर से भागीरथ चौधरी की पार्टी ने फिर से मौका दिया है. चौधरी को पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा गया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे. राव राजेंद्र सिंह को जयपुर ग्रामीण और शुभकरण चौधरी को झुंझुनूं से टिकट दिया गया है. दोनों पूर्व विधायक हैं. वहीं, बीजेपी ने नए चेहरों प्रियंका बालन (गंगानगर), मंजू शर्मा (जयपुर) और महिमा विश्वेश्वर सिंह (राजसमंद) को टिकट दिया है.
घोषित उम्मीदवारों में से चार ले चुके हैं नाम वापस
पांचवीं सूची से पहले बीजेपी 291 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी थी. इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं. भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से चार ने विवाद होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए हैं.
चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है. मतगणना चार जून को होगी.
(भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- BJP Candidates List: बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट की जारी, कंगना रनौत, सीता सोरेन समेत इन नेताओं के नाम