News

आंध्र प्रदेश में खाता खोलने की बीजेपी ने कर ली तैयारी! पूर्व सीएम को उतार दिया लोकसभा के रण में


Former CM Kiran Reddy BJP Candidate: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची रविवार (24 मार्च) की रात जारी कर दी है. इसमें 17 राज्यों के 111 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. इनमें खास तौर पर आंध्र प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और किरण कुमार रेड्डी की उम्मीदवारी सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि भाजपा ने दक्षिण भारतीय इस राज्य में खाता खोलने के लिए ही रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा है. 

पार्टी ने आंध्र प्रदेश में 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें से पूर्व मुख्यमंत्री रेड्डी को राजामपेट से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में रेड्डी के अलावा अराकू (सुरक्षित) सीट से वाईएसआर कांग्रेस से आने वाली कोथापल्ली गीता को टिकट दिया है. साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डी पुरन्दरेश्वरी को राजमुंदरी से और तिरुपति से वर प्रसाद राव को टिकट दिया गया है.

कैसा है आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी का जनाधार

किरन कुमार रेड्डी कजनाधार आंध्र प्रदेश में बड़ा माना जाता है. वे 4 बार के विधायक रहे हैं, स्पीकर और स्पेशल टाइम में मुख्यमंत्री रहे हैं. अप्रैल 2023 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. रेड्डी ने इससे पहले 2014 में तत्कालीन यूपीए सरकार के आंध्र प्रदेश को विभाजित करने और तेलंगाना के रूप में नए राज्य के फैसले के विरोध में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी जय समैक्य आंध्र पार्टी बनाई थी, लेकिन 2018 में वह फिर से कांग्रेस में लौट आए थे. आंध्र प्रदेश के विभाजन की कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. विभाजन के बाद पार्टी नेताओं का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ और तब से सबसे पुरानी पार्टी आंध्र प्रदेश में एक भी लोकसभा या विधानसभा सीट नहीं जीत पाई है. इस बीच जब बीजेपी ने किरण रेड्डी को लोकसभा में उम्मीदवार बनाया है तो माना जा रहा है कि पार्टी ने बड़ा दाव खेला है.

ये भी पढ़ें:BJP Candidates List: बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट की जारी, कंगना रनौत, सीता सोरेन समेत इन नेताओं के नाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *