News

Children Were Playing Games On Mobile While It Was Charging, House Caught Fire Due To Short Circuit; Death Of Four – चार्ज हो रहे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे बच्चे, शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगी; चार की मौत


चार्ज हो रहे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे बच्चे, शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगी; चार की मौत

मेरठ में एक घर में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई.

मेरठ:

मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने पर आग लगी, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए. बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब चार्ज होते मोबाइल पर बच्चे गेम खेल रहे थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दौराला की सर्कल ऑफिसर शिचिता सिंह के मुताबिक, ”23 मार्च की शाम को करीब 4:40 बजे हमें पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक घर में आग लगने की सूचना मिली. फायर सर्विस और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं.” 

अग्निशमन सेवा और पुलिस टीमों ने त्वरित जांच करके यह निर्धारित किया कि आग आवास के भीतर शॉर्ट सर्किट से लगी थी. शिचिता सिंह ने कहा, “वहां पहुंचने पर पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.”

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी भाषा को रविवार को बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में जोनी नामक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात में मोबाइल फोन चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. 

उन्होंने बताया कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसमें जोनी, उसकी पत्नी बबीता और चार बच्चे सारिका (10), निहारिका (आठ), संस्कार उर्फ गोलू (छह) और कालू (चार) गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात में  निहारिका और गोलू की मौत हो गई जबकि सारिका और कालू ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया.

सूत्रों ने बताया कि जोनी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन बबीता की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेफर किया गया है.

जोनी ने बताया कि निहारिका, गोलू एवं कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल चार्ज भी हो रहा था. उसने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित एक ड्राई फ्रूट कंपनी में आग लगी थी. इसमें किसी नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने की घटना की सूचना फायर स्टेशन ट्रोनिका सिटी को मिली तो पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी.

(इनपुट एएनआई और भाषा से)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *