lok sabha election 2024 first phase nomination Nine candidates registration will not be possible on this day
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अब तक नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कुल सात प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1-1 प्रत्याशी ने अपने पर्चे दाखिल किए. उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एक प्रत्याशी ने एक अतिरिक्त नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है.
CEO, Rajasthan Praveen Gupta held detailed Press Conference and Meeting with Political Parties for upcoming LokSabha Elections 2024. Rajasthan goes to polls in two phases- 19th & 26th April
हमने कर ली है तैयारी ।
अब है मतदाता की बारी#ECI #DeshKaGarv #ChunavKaParv #Elections2024 pic.twitter.com/Fu8ha5pD23
— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) March 18, 2024
पहले दिन एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र पेश किये थे
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रथम चरण के मतदान के लिए 20 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. उन्होंने बताया कि इसे पहले नामांकन के पहले दिन बुधवार (20 मार्च) को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र पेश किये थे.
इस दिन नहीं किए जा सकेंगे नामांकन पत्र दाखिल
उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि वहीं 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी जबकि 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत राजस्थान की 12 सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: पीहर गई पत्नी की डिमांड, शराब और मांस मिलेगा तब ही आऊंगी, पति ने यह उठाया ये कदम