Arvind Kejriwal Arrest aam aadmi party to hold country wide protest and to gherao pm residence ann
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अगले दो-तीन दिनों के लिए आप ने खास प्लान बनाया है जिसके तहत पार्टी की ओर से देश भर में विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि आप नेता इस बार होली (Holi) से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे.
आप का प्लान
बताया जा रहा है कि 23 मार्च को सीएम भगवंत मान पार्टी के बाक़ी नेताओं और INDIA गठबंधन के साथी दलों के नेताओं के साथ दिल्ली शहीदी पार्क जाएंगे. इसके लिए INDIA गठबंधन के दलों से अपील भी की गई है. 24 तारीख को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 25 को होली का दिन है इसलिए गिरफ़्तारी के विरोध में पार्टी के नेता होली के किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे. वहीं, अगले दिन यानी 26 तारीख को PM हाउस का घेराव किया जाएग.
‘तानाशाही’ के खिलाफ आप का शपथ
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 26 तारिख को पूरे दिल्ली के लोग पीएम आवास का घेराव करने पहुंचेंगे. कल दिल्ली के अंदर शहीदी पार्क के पास आप के दिल्ली विधायक, पार्षद और इंडिया गठबंधन के अलग-अलग नेता सुबह 10 बजे पहुंचेंगे और वहां तानाशाही के खिलाफ शपथ लेंगे.
पीएम आवास घेरने की हो रही तैयारी
गोपाल राय ने आगे बताया कि 25 मार्च को हम लोग होली का कार्यक्रम नहीं मनाएंगे और लोगों से जगह-जगह मिलकर देश की बचाने की अपील करेंगे. जबकि 26 तारिख को पूरे दिल्ली के लोग पीएम आवास का घेराव करने पहुंचेंगे. गोपाल राय ने कहा कि ”24 मार्च को सुबह 11 बजे दिल्ली में जगह-जगह तानाशाह PM का पुतला जलाया जाएगा.”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई पूरी होने के बाद रिमांड से जुड़े आदेश पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद AAP पर टूट का खतरा? सर्वे में बड़ा खुलासा