Atishi detained by Delhi Police while protesting at ITO against Arvind Kejriwal Arrest
Delhi AAP Protest News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार सुबह से आम आमदी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने कई आप नेताओं ओर कार्यकर्ताओं को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया है. प्रदर्शन के दौरान आपने नेताओं के साथ खींचातानी औेर धक्का मुक्की के बीच पुलिस ने मंत्री आतिशी को हिरासत में लिया.
नारी शक्ति चिल्लाने वाले तानाशाह मोदी की पुलिस केजरीवाल सरकार की महिला मंत्री @AtishiAAP को कैसे दबोच कर गिरफ़्तार करके लेकर जा रही है #IndiaWithKejriwal pic.twitter.com/Ay7Ouv5YE5
— AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2024