Fashion

Mukhtar Ansari accused of giving slow poison in jail


Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को बार-बार अपनी जान का खतरा सता रहा है. मुख्तार ने जेल प्रशासन पर खुद को स्लो प्वाइजन देकर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. 

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने बृहस्पतिवार को बाराबंकी जिले की अदालत को अवगत कराया कि जेल में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ मिला हुआ खाना परोसे जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख़्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. इस दौरान उनके  खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मुख़्तार अंसारी पेश नहीं हुए. अंसारी के अधिवक्ता ने अदालत में प्रार्थना पत्र दायर किया.

मुख्तार के वकील ने दी जानकारी
अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के माध्यम से दायर आवेदन में अंसारी ने कहा, “19 मार्च की रात मुझे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया है जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई. ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा.” प्रार्थना पत्र में उसने कहा है कि खाना खाने के बाद मैं गंभीर रूप से बीमार हो गया. हाथ-पैर के साथ शरीर की सभी नसों में दर्द होने लगा.

अधिवक्ता ने कहा कि इस घटना से पहले अंसारी का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था और इसलिए उन्होंने अदालत से उनके उचित इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाने का अनुरोध किया है और जेल में दिया जाने वाले की जांच और सुरक्षा की माँग की है. 

अंसारी ने आरोप लगाया कि 40 दिन पहले भी इसी तरह खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था. इससे भी मेरी तबियत बहुत ख़राब हो गई थी और हाथ-पांव में कमजोरी रहती है. 

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सुमन ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान बांदा जेल से मुख्तार अंसारी डिजिटल माध्यम से पेश नहीं हुए. उसकी जगह जेल के उप जेलर महेंद्र सिंह हाजिर हुए. सुनवाई के दौरान उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मुख्तार अंसारी बीमार है. अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 29 मार्च तय की है. अंसारी और उनके 12 सहयोगियों के खिलाफ मामला मार्च 2022 में दर्ज किया गया था. 

Arvind Kejriwal Arrested: ‘जो खुद हैं शिकस्त के खौफ में कैद’, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *