News

Congress Joining Former MP Pappu Yadav Danish Ali Chaudhary Lal Singh BJP MLA Jai Prakash patel joined congress


Three Former MPs Joined Congress : लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पूरे देश में सियासी दंगल शुरू हो गया है. इस बीच बुधवार (20 मार्च) का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास रहा. इस दिन चार बड़े नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा, जबकि दो पार्टियों का कांग्रेस में विलय हुआ है. कांग्रेस ज्वाइन करने वाले नेताओं में पप्पू यादव, दानिश अली, जय प्रकाश पटेल और चौधरी लाल सिंह का नाम शामिल है.

इस दौरान पप्पू यादव ने अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ का कांग्रेस में विलय कर दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी नेता चौधरी लाल सिंह ने भी अपनी पार्टी ‘डोगरा स्वाभिमान संगठन’ का कांग्रेस में विलय कर लिया. साथ ही झारखंड की मांडू सीट से बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल भी कांग्रेस में शामिल हो गए.  

कैसा है इन नेताओं का राजनीतिक जनाधार? 
पप्पू यादव 5 बार के पूर्व सांसद हैं. साथ ही वह पूर्वी राज्य के सीमांचल क्षेत्र में राजनीतिक तौर पर मजबूत पकड़ रखने के लिए जाने जाते हैं. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार की राजनीति का एक बड़ा नाम हैं. वह विधायक भी रह चुके हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शुरू किया था और सपा और आरजेडी में रहने के बाद साल 2015 में अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ बनाई थी. पप्पू यादव को किसी जमाने में लालू यादव का सबसे खास माना जाता था. 

दानिश अली 
अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित सांसद दानिश अली की कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां पार्टी को अखर रही थीं, लिहाजा बसपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुए थे. उन्होंने राजनीति की शुरुआत जनता दल (सेक्यूलर) से की थी. बाद में वह बसपा में शामिल हो गए. अमरोहा के मुस्लिम समाज में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. पिछले साल चंद्रयान-3 पर चर्चा के समय उनके खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे.

चौधरी लाल सिंह 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी नेता चौधरी लाल सिंह उधमपुर सीट से 2 बार लोकसभा सांसद रहे हैं. चौधरी लालसिंह कांग्रेस के टिकट पर 2004 और 2009 में उधमपुर सीट से जीते थे. वह 2014 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए और बाद में पीडीपी-बीजेपी सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया. हालांकि कठुआ रेप केस पर विवाद के चलते लाल सिंह को मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. लाल सिंह ने बीजेपी छोड़ने के बाद अपनी पार्टी ‘डोगरा स्वाभिमान संगठन’ बनाई थी. अटकलें हैं कि कांग्रेस उधमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट डॉ. जितेंद्र सिंह के खिलाफ चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतार सकती है. चौधरी की इस सीट पर अच्छी पकड़ है.

जय प्रकाश पटेल
कांग्रेस में शामिल होने वाले झारखंड के बीजेपी विधायक जयप्रकाश पटेल को हजारीबाग सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है. यहां से यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा मौजूदा सांसद हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसीलिए बीजेपी ने मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. जायसवाल सदर विधायक हैं. इधर जयप्रकाश पटेल का कुर्मी समुदाय में अच्छा जनाधार माना जाता है, जो इस क्षेत्र में बहुतायत में हैं. इसलिए बुधवार को इन चारों नेताओं की कांग्रेस में जॉइनिंग को पार्टी के लिए फायदे का सबब माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:ISIS इंडिया का चीफ हैरिस फारूकी साथी समेत गिरफ्तार, बांग्लादेश से सीमा पार कर पहुंचा था भारत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *