Fashion

Munna Shukla talked to Lalu Yadav to contest elections from Vaishali Lok Sabha seat on RJD ticket


Munna Shukla News: बिहार के वैशाली लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी (RJD) के मुन्ना शुक्ला (Munna Shukla) आरजेडी के सिंबल से चुनाव लड़ेंगे. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने वैशाली लोकसभा चुनावी क्षेत्र (Vaishali Lok Sabha Seat) में तैयारी करने का मुन्ना शुक्ला को आदेश दिया है. बस अब औपचारिक एलान होना होना बाकी है. लालू यादव और मुन्ना शुक्ला के बीच बातचीत फाइनल भी हो गई है. यह पूरी जानकारी एबीपी न्यूज़ के संवाददाता से कॉल पर बातचीत के दौरान मुन्ना शुक्ला ने दी है. 

फिलहाल मुन्ना शुक्ला झारखंड के देवघर में बाबा धाम में पूजा करने के लिए गए हैं. औपचारिक एलान होने के बाद आरजेडी के सिंबल से मुन्ना शुक्ला वैशाली लोकसभा सीट चुनावी मौदान में होंगे.

एनडीए में चिराग के खाते में हैं वैशाली सीट

बता दें कि एनडीए में बिहार के 40 लोकसभा सीट में पांच सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिली है. इसमें वैशाल लोकसभा सीट भी चिराग पासवान के खाते में हैं, लेकिन अब लालू यादव ने चिराग पासवान के उम्मीदवार को पटखनी देने के लिए अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतारने के लिए बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला को तैयार कर लिए हैं. इससे वैशाली लोकसभा सीट पर टक्कर बेहद दिलचस्प होनी वाली है.

बाहुबली नेता हैं मुन्ना शुक्ला

मुन्ना शुक्ला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है. मुन्ना शुक्ला डीएम जी कृष्णैया और बृज बिहारी प्रसाद की हत्या के आरोप में जेल जा चुके हैं. मुन्ना शुक्ला चार भाई में तीसरे नंबर पर हैं. मुन्ना शुक्ला के पिता का नाम रामदास शुक्ला है. मुन्ना शुक्ला की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में हुई है. मुन्ना शुक्ला बिहार के अंडरवर्ल्ड डॉन से लेकर विधायक बनने तक का सफर तय कर चुके हैं. वहीं, मुन्ना शुक्ला की पत्नी भी विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. लालगंज विधानसभा से पिछले बार के चुनाव में निर्दलीय लड़ीं, लेकिन चुनाव हार गई थीं.

ये भी पढे़ं: Buxar News: बक्सर में थर्मल पावर प्लांट के गेट पर किसान और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, हुई कई राउंड फायरिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *