Fashion

Congress Leader Mohan Prakash Angry on Pappu Yadav Supporters After Press Conference Video


Pappu Yadav Merged JAP in Congress: पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बुधवार (20 मार्च) को दिल्ली में अपनी पार्टी जाप (JAP) का कांग्रेस के साथ विलय कर दिया. मंगलवार (19 मार्च) की शाम उन्होंने लालू-तेजस्वी से मुलाकात की थी और फिर अगले दिन बुधवार की सुबह वो पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अचानक कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश नाराज होते दिख रहे हैं. मोहन प्रकाश मंच से ही कहने लगे, “पप्पू जी ये नहीं चलता है यहां…”

अब समझिए क्या है पूरा मामला

दरअसल कांग्रेस में विलय के बाद मंच पर पप्पू यादव के साथ कांग्रेस से जुड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश भी थे. पप्पू यादव का स्वागत किया गया. कुछ और नेताओं का भी स्वागत हुआ. इस दौरान मंच के सामने से कुछ समर्थक नारा लगाने लगे, “पप्पू यादव जिंदाबाद”, यह सुनकर मोहन प्रकाश ने नारा लगाने वालों की तरफ इशारा करते हुए ए… ए… करके रोकना चाहा. फिर मंच पर मौजूद पप्पू यादव से कहा, “पप्पू जी ये नहीं चलता है यहां”. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वो उनके समर्थक नहीं हैं. कांग्रेस के हैं.

पप्पू यादव ने कहा- मुझे कुछ नहीं चाहिए…

उधर पार्टी के विलय के बाद पत्रकारों से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि मैं इतना ही जानता हूं कि हम पहले से ही कांग्रेस की विचारधारा के साथ थे. हमारी विचारधारा पूरी तरह से दूसरों की इज्जत और सम्मान के लिए जानी जाती है. हमारी पार्टी न्याय, सेवा और संघर्ष के लिए जानी जाती है. राहुल गांधी की ओर से जताया गया भरोसा और प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से दिया गया आशीर्वाद ही मेरे लिए काफी है, मुझे और कुछ नहीं चाहिए. हम तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के साथ मिलकर आखिरी सांस तक बिहार में बीजेपी को रोकने की कोशिश करेंगे.”

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने की पार्टी नेताओं संग बैठक, सीटों के बंटवारे पर क्या बात हुई?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *