Lalu Prasad Yadav Authorised To Take Call on RJD Candidates For Bihar Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों पर फैसला लेने के अलावा नए सहयोगियों को लाने की संभावना तलाशने के लिए ऑथराइज्ड किया गया है. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बुधवार (20 मार्च) को पार्टी के राज्य संसदीय दल और राष्ट्रीय संसदीय दल की बैठकों के बाद इसकी घोषणा की.
बैठक के बाद एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया गया कि पार्टी अध्यक्ष को उम्मीदवारों पर निर्णय लेने के साथ-साथ गठबंधन की संभावनाएं तलाशने के लिए अधिकृत किया जाए.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पशुपति कुमार पारस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में एनडीए के असंतुष्ट सहयोगी पशुपति कुमार पारस और पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी को शामिल करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. पशुपति पारस ने एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. वहीं मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख हैं.
लालू यादव करेंगे उम्मीदवारों का नाम तय
अब्दुल बारी सिद्दीकी सिद्दीकी ने ये भी कहा कि हमें उम्मीदवारों की घोषणा में तेजी लाने की जरूरत है. यही कारण है कि आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नाम तय करने के लिए ऑथराइज्ड किया गया है ताकि प्रक्रिया अनावश्यक विवादों में न फंसे. बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव होने जा रहा है. पहला चरण 19 अप्रैल को है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार में पहले चरण में चार सीटों- गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में वोटिंग होगी. हालांकि राज्य के दो प्रमुख गठबंधनों, सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में से किसी ने भी इन चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
पहले चरण की सीटों पर एनडीए का फॉर्मूला क्या?
हालांकि, एनडीए अपने सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के साथ सामने आया है जिसके अनुसार बीजेपी पहले चरण की दो सीटों- औरंगाबाद और नवादा में चुनाव लड़ेगी. वहीं जमुई सीट चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (R) को मिली है. हालांकि, चिराग ने खुद इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गया लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के खाते में चली गई है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- ‘लालू यादव और तेजस्वी यादव के…’