Rajasthan Braj Mahotsav 2024 started in Deeg Crowd gathered to see colorful fountain ANN
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में दो दिवसीय ब्रज महोत्सव का आयोजन किया गया है. डीग के मेला मैदान और जल महल में मंगलवार (19 मार्च) को दो दिवसीय ब्रज महोत्सव का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में रंगीन फव्वारे ने सभी का दिल जीत लिया. वहीं दूर-दराज से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिस पर ब्रजवासी जमकर झूमे. शाम को मेगा कल्चरल इवनिंग कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला न्यायाधीश भरतपुर केशव कौशिक, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद इंडियन आइडल की मैथिली शोम ने “आज ब्रज में होली रे रसिया” सहित कई अन्य गाने गाकर सबका दिल जीत लिया. मैथिली के गानों पर दर्शक खूब झूमे. इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र का ब्रज महोत्सव को लेकर संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने सभी ब्रजवासियों को ब्रज महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी थी. वहीं महोत्सव के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक रही.
आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ और बौरी दौड़ प्रतियोगिता का लोगों ने भरपूर आनंद लिया. वहीं मटका रेस में छात्राओं ने अपने सिर पर मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची, इस दृश्य को देख पूरा परिसर रोमांचित हो उठा. इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिदावली की कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में इनको मिली जीत
वहीं श्री गंगा सिंह एमएजे कॉलेज डीग की पूजा ने दूसरा स्थान हासिल किया. इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में एमजेएफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीग, रस्सा कस्सी छात्र वर्ग में श्री राम आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग और छात्रा वर्ग में आदित्येंद्र महाविद्यालय डीग, बोरी दौड़ छात्रा वर्ग में वंदना कुमारी किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग, नींबू चम्मच दौड़ छात्रा वर्ग में मीनू शर्मा, मूंछ प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र सिंह, चित्रकला छात्रा वर्ग (जूनियर) में गुरु आशीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीग और चित्रकला छात्रा वर्ग (सीनियर) में एमएजे कॉलेज डीग जीता.
रंगीन फव्वारा देखने उमड़ी भीड़
मेहंदी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग (जूनियर) में गुनगुन और मेहंदी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग (सीनियर) में एमएजे कॉलेज डीग, रंगोली प्रतियोगिता (जूनियर) में सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीग की प्रेम भारती और रंगोली प्रतियोगिता (सीनियर) में एमएजे कॉलेज विजेता रहे. गौरतलब है कि डीग के जल महलों में चलने वाले विश्व विख्यात रंगीन फव्वारे साल में दो बार ही चलते हैं. यह फव्वारे डीग मेला और ब्रज महोत्सव के दौरान चलते हैं. डीग के जल महल में चलने वाले रंगीन फव्वारे को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.