ujjain Farmer Killed in field during guarding garlic Case filed ANN
MP Farmer Murder Case: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले में किसान नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. वारदात के समय किसान नेता खेत पर लहसुन की चौकीदारी कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अगले 24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने सुराग मिलने की बात कही है.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि भाट पचलाना थाना क्षेत्र में खेत से किसान के शव की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालोदा लक्खा गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
किसान नेता की धारदार हथियार से हत्या
जांच में मृतक की पहचान किशन चावडा के तौर पर हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस को सुराग हाथ लगा है. हत्यारों तक पुलिस की टीम जल्द पहुंच जायेगी. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक बड़नगर तहसील के भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रह चुके थे. इन दिनों मध्य प्रदेश में लहसुन का दाम आसमान पर पहुंच गया है. लहसुन महंगा होने से चोरी का डर भी बढ़ गया है. चोरी के डर से किसान खेती की रखवाली करने को मजबूर हैं.
खेत में लहसुन की कर रहे थे रखवाली
किसान नेता किशन चावडा सोमवार की रात का खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने गये थे. बदमाशों ने धारदार हथियार से किसान नेता की गला रेतकर हत्या कर दी. किसान नेता पर धारदार हथियार से कई बार हमले किए गए. उन्होंने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को शव बरामद हुआ. शव खून से लथपथ खेत में पड़ा हुआ था.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीम का गठन कर दिया है.
मध्य प्रदेश में BJP ने क्लीन स्वीप करने का रखा लक्ष्य, ऐसे बना CM मोहन यादव के लिए चुनौती