Supreme Court Orders Baba Ramdev to Personally Appear In Patanjali Hearing on not responding to the Contempt notice
Baba Ramdev Notice: सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस का जवाब नहीं देने पर आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और योग गुरु रामदेव को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होने को कहा है.
जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कंपनी और उसके एमडी आचार्य बालकृष्ण को कारण बताओ अवमानना नोटिस जारी करते हुए कहा था कि पूरे देश को धोखा दिया जा रहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद ने औषधीय इलाज के बारे में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करना जारी रखने पर पहले एक अवमानना नोटिस जारी किया था. मामले पर आज मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
Supreme Court asks Ayurvedic company Patanjali Ayurved Managing Director Acharya Balkrishna and Yog Guru Ramdev to appear before it on the next date of hearing for not responding to the contempt notice. pic.twitter.com/LNyvgNlx4I
— ANI (@ANI) March 19, 2024
जस्टिस अमानुल्लाह ने कंपनी के वकील से कहा था, ”मैं प्रिंटआउट लाया हूं. हम आज बहुत सख्त आदेश पारित करने जा रहे हैं. इससे गुजरो. आप कैसे कह सकते हैं कि आप ठीक कर देंगे? हमारी चेतावनी के बावजूद आप कह रहे हैं कि हमारी चीजें चेन केमिकल आधारित दवाओं से बेहतर हैं?” अदालत ने भ्रामक विज्ञापनों से नहीं निपटने और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम द्वारा इस पर रोक लगाने पर कार्रवाई के लिए दो साल तक इंतजार करने के लिए केंद्र के वकील की खिंचाई की थी.