Lok Sabha Election 2024 Dimple Yadav Reaction On Aparna Yadav Contesting Elections From Mainpuri | Lok Sabha Chunav: मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगी अपर्णा यादव! जेठानी डिंपल यादव का जवाब
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. जिसके बाद उनके मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास तेज हो गए हैं. इस पर अब सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
डिंपल यादव ने इन दिनों अपने क्षेत्र मैनपुरी में सक्रिय है. इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर सवाल किया तो डिंपल यादव ने कहा कि, “मुझे इस बात का संज्ञान नहीं है क्योंकि मैं अभी क्षेत्र में हूं और वो पहले भी मिलीं हैं कई बार और अब भी मिल रही है तो इसमें कोई रोक टोक तो नहीं हैं. कोई भी किसी से भी मिल सकता है.”
अपर्णा यादव पर क्या बोलीं डिंपल?
वहीं जब डिंपल यादव पूछा गया कि बीजेपी अपर्णा यादव को मैनपुरी सीट से टिकट दे सकती है तो सपा सांसद ने कहा कि, “मुझे लगता है कि सपा बहुत मजबूती के साथ मैनपुरी में चुनाव लड़ रही है और हमें लोगों का प्यार और साथ मिल रहा है.”
डिंपल यादव ने इस दौरान राहुल गांधी के ईवीएम को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोगों में ईवीएम को लेकर असमंजस की स्थिति हैं. लोग कई बार कहते हैं कि हमने वोट तो इस पार्टी को दिया लेकिन हमारा वोट निकला नहीं है. तो इस तरह की बातें साफ होनी चाहिए. भले ही ईवीएम सही तो भी लोग चाहते हैं कि बैलेट पेपर से ही चुनाव हो. दुनिया भर में बैलेट पेपर ही चुनाव हो रहा है.
दरअसल अपर्णा यादव ने इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के महामंत्री सुनील बंसल से भी मुलाकात की थी और अब वो सीएम योगी से मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. अगर ऐसा होता है तो मैनपुरी में देवरानी (अपर्णा यादव) और जेठानी (डिंपल यादव) के बीच मुकाबला हो सकता है.