Fashion

Maharaja Surajmal Brij University student demonstrated half naked accused Vice Chancellor of dictatorship ann


Maharaja Surajmal Brij University News: राजस्थान के डीग जिले में स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय  में वहां पर पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं का किसी न किसी विषय को लेकर गतिरोध बना रहता है. कभी फीस बढ़ोतरी को लेकर तो कभी निजी कॉलेज की संबद्धता को लेकर. कुलपति के खिलाफ एसआईटी गठित कर कुलपति के भ्रष्टाचार की जांच करने और कुलपति को हटाने की मांग को लेकर छात्र कई दिन से धरना देकर प्रदर्शन कर रहे है. 

कुलपति का लम्बे समय से लगातार विरोध कर रहे छात्रों द्वारा आज कुलपति को हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इसके अलावा जिन कॉलेजों के सेंटर दूर आये हैं उन कॉलेजों के छात्र महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

क्या कहना है छात्राओं का 
विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने बताया है की 14 मार्च को कुलपति द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसमें जिन कॉलेजों का एफिलेशन नहीं है वहां के स्टूडेंट एग्जाम नहीं दे सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश चंद्रा के इस आदेश का जिले के कई निजी कॉलेजों ने विरोध किया. जिन कॉलेजों ने कुलपति के आदेश का विरोध किया था कुलपति ने उन निजी कॉलेजों के प्रबंधक से बदला लेने की नियत से उन कॉलेजों का सेंटर कॉलेज से 50 किलोमीटर दूर कर दिया गया है. 

अब छात्राएं इतनी दूर परीक्षा देने कैसे जाएंगी. सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने आज विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तो भरतपुर में मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र के पास लगातार चल रहा धरना प्रदर्शन स्थल पर छात्रों ने वीसी के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया. और मुख्यमंत्री के ओएसडी को जनसुनवाई केंद्र पर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया है. 

क्या कहना है छात्र नेता का 
छात्र नेता विष्णु खैमरा का कहना है कि महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति हैं वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कुलपति पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. हमारी मांग है कि, कुलपति के खिलाफ SIT गठित कर जांच होनी चाहिए. नहीं तो स्टूडेंट को भूख हड़ताल करनी पड़ेगी. जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. सीएम के OSD से भी इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि 2 महीने कुछ नहीं हो सकता क्योंकि आचार संहिता लग चुकी है. लेकिन छात्रों को कितने भी महीने धरने पर बैठना पड़े यह आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: फागोत्सव के दूसरे दिन बाजे-गाजे के साथ निकले बाबा श्याम, भरतपुर भ्रमण के लिए श्रद्धालु ले गए रथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *