Ashok Mahato announced to contest Lok Sabha elections from Nawada seat on RJD ticket
Ashok Mahato: एनडीए में बिहार की सीटों के बंटवारे के बाद सूबे की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बिहार की हॉट सीटों पर प्रत्याशी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐले ही मुंगेर लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर चेहरे सामने आने लगे हैं. इस सीट से अभी जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंंह सांसद हैं. वहीं, अशोक महतो ने आरजेडी से इस सीट पर दावा ठोक दिया है. एबीपी न्यूज़ के संवाददाता से बात करते हुए अशोक महतो ने सोमवार को बताया कि अपनी पत्नी को ही चुनाव के मैदान में उतारेंगे और कल शादी भी करेंगे.
चुनाव लड़ने के लिए पहला विकल्प पत्नी है और दूसरा विकल्प भतीजा है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव आरजेडी से जब उनके नाम का एलान कर देंगे. इसके बाद सभी जानकारी दी जाएगी.