Who Is Vivek Sahay New West Bengal DGP After Removal of Rajiv Kumar By Election Commission Over Lok Sabha Election
Who Is Vivek Sahay: निर्वाचन आयोग ने सोमवार (18 मार्च, 2024) को विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. वह राजीव कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें आयोग ने आज ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए हटाने का आदेश दिया था.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने राजीव कुमार के प्रतिस्थापन के रूप में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे थे. इसके बाद सहाय के अलावा संजय मुखर्जी (1989 बैच) और डॉ. राजेश कुमार (1990 बैच) के नाम भेजे गये थे. आयोग ने सहाय को तीनों में सबसे वरिष्ठ के रूप में चुना.
विवेक सहाय कौन हैं?
सहाय महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) के पद पर तैनात थे. सहाय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा के भी प्रभारी थे. हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने मार्च 2021 में बनर्जी पर हुए हमले के बाद उन्हें निलंबित कर दिया था. बाद में सहाय को सुरक्षा निदेशक के पद पर बहाल कर दिया गया था.
चुनाव आयोग ने ये निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब हाल ही में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. आयोग ने चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के मद्देनजर ये फैसला लिया है.