Rajasthan Cm Cabinet Meeting And Mla Training In Salasar Is Postpond Rajasthan Election 2023 Ann
Rajasthan Election 2023: छत्तीसगढ़ में कल हुए राजनीतिक घटनाक्रम का असर राजस्थान में भी देखा जा रहा है, क्योंकि वहां पर जो हुआ है वो अप्रत्याशित हुआ है. सुगबुगाहट यहां भी तेज है. गुरुवार शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक होने वाली थी. जिसे स्थगित कर दिया गया है. स्थगित होने के पीछे की बड़ी वजह सीएम के यहां न रहने की बात सामने आ रही है.
वहीं इस मसले पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस बैठक को अब शुक्रवार सुबह के लिए बताया जा रहा है. वहीं इस बैठक के स्थगित होने की जानकारी सुबह ही सोशल मीडिया में आ गई थी, मगर इस पर अब मुहर सी लग गई है.
विधायकों की ट्रेनिंग कार्यक्रम पर भी ब्रेक
सालासर में एक और दो जुलाई को विधायकों की ट्रेनिंग होने का कार्यक्रम है. मगर अब उसपर भी संकट के बादल हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि अभी उसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है. मगर, सूत्रों की मानें तो कि दिल्ली में एक जुलाई को एक बड़ी बैठक होनी है. जिसकी वजह से इस ट्रेनिंग पर असर पड़ रहा है. हो सकता है दिल्ली में कोई बड़ा फैसला हो जाये और उसका इसपर असर पड़े. ऐसे में यहां पर सरकार भी अलर्ट है और संगठन भी अलर्ट मोड पर है.
दिल्ली की बैठक के बाद यहां बदलाव
सूत्रों का कहना है कि यहां पर जो भी बदलाव दिखेंगे या होंगे उसपर निर्णय दिल्ली की बैठक के बाद होगा. जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर कांग्रेस सीएम और डिप्टी सीएम के फार्मूले को लेकर आगे बढ़ रही है. इन सभी सुगबुगाहटों के बाद यहां पर हलचल तेज है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly 2023: जनता को साधने में जुटी कांग्रेस और बसपा, कोटा संभाग में BJP का खेल बिगाड़ सकती है AAP?