Kanpur Elections 13 Seats Including Fourth Phase DM Told Important Preparations Regarding Ann
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया और देश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. पूरे देश में ये चुनाव प्रक्रिया 7 चरणों में पूरी कराई जाएगी. अब राजनीतिक दलों की रफ्तार तेज होती दिखाई देगी क्योंकि बहुत से सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम तक सामने नहीं आए हैं. 13 मई को शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच सीट पर मतदान होंगे.
यूपी की कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनाव चौथे चरण में होना है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चुनाव से जुड़ी हुई सभी जानकारी मीडिया के साथ साझा की है और सकुशल चुनाव कराने की बात कही है वहीं लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और 4 जून को इस चुनाव का परिणाम आ जायेगा. अब देखना है की लोकसभा चुनाव में देश की जनता किसको देश की राजगद्दी पर विराजमान करते हैं.
कानपुर डीएम ने बताई प्रमुख बातें
कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चुनाव से जुड़ी प्रमुख जानकारी को मीडिया से साझा किया डीएम ने कहा की इस चुनाव में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव 13 मई को होना है. जिसको लेकर 10 विधानसभा क्षेत्रों के 35 लाख 76 हजार 785 मतदाता दोनो लेक सभा में अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमे 19 लाख 11 हजार 450 मतदाता पुरुष हैं तो वहीं 16 लाख 65 हजार महिला मतदाता हैं, नए मतदाता जो पहली बार वोट करेंगे ,26 हजार 4 78 दिव्यांग मतदाता है, इसके अलावा सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या 53 हजार है.
बूथों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
इस बार पोलिंग बूथों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा इस बार 100 अधिक हो गई है. जबकि अब 3614 रहेगी. जिससे मतदाताओं को कोई समस्या न उठानी पड़े ,85 साल की उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से ही वोट करने की पोस्टल बैलेट की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी अपने दायरे में आने वाली प्रतिबंधित गतिविधियों को कार्यवाही के दायरे में लेगी. जिला प्रशासन ने सड़क हाईवे और वॉल पर चुनावी प्रचार, होर्डिंग, बैनर ,झंडे, को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए है. अब जिले में प्रशासन की टीमें इसको लेकर अपने काम में लग गई है.
ये भी पढ़ें: UP News: वाराणसी में 30 करोड़ की ‘म्याऊं म्याऊं’ ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, STF का एक्शन