Jharkhand By election will be held on Gandey assembly seat of Jharkhand on May 20
Jharkhand By-election Elections 2024: झारखंड में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव राज्य के संसदीय चुनावों के साथ ही 20 मई को होंगे. गिरिडीह जिले की गांडेय सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. झामुमो नेता सरफराज और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रदीप वर्मा 14 मार्च को झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए.
इससे पहले 31 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय की एक अधिसूचना में कहा गया था कि जनता को सूचित किया जा रहा है कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गांडेय के विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. यह सीट 31 दिसंबर, 2023 से खाली है.
अभी किस पार्टी के कितने विधायक है?
झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 47 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 26 और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के तीन विधायक हैं. इसके अतिरिक्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के एक-एक विधायक, दो निर्दलीय और एक मनोनीत सदस्य हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में झामुमो के 29 विधायक, कांग्रेस के 17 और राष्ट्रीय जनता दल का एक विधायक शामिल है.
लोकसभा के लिए 4 चरणों में होगी वोटिंग
वहीं शनिवार को चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं. यहां चार चरणों में वोटिंग होगी. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को झारखंड में लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 13 मई को खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम, पलामू में चुनाव होंगे. वहीं 20 मई को कोडरमा, चतरा, हजारीबाग में वोटिंग होगी. 25 मई को रांची, धनबाद, जमशेदपुर और धनबाद में वोटिंग होगी. इसके बाद सातवें चरण में 1 जून को राजमहल, गोड्डा और दुमका में मतदान होगा. इसके बाद 4 जून को पूरे देश में एक साथ मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में VIP सीटों पर कब होंगे चुनाव? जानें- वोटिंग की तारीख सहित पूरी डिटेल्स